Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में एचसीएल टेक्नोलॉजी के कॉर्पोरेट वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती शिवशंकर सुब्बाराव, वाईस प्रेसिडेंट श्री सुब्बा रमन और जेनरल मैनेजर श्री सुंदर रमन ने मुलाकात की


    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में एचसीएल टेक्नोलॉजी के कॉर्पोरेट वाईस प्रेसिडेंट श्रीमती शिवशंकर सुब्बाराव, वाईस प्रेसिडेंट श्री सुब्बा रमन और जेनरल मैनेजर श्री सुंदर रमन  ने  मुलाकात की ।

    श्रीमती सुब्बाराव ने मुख्यमंत्री को  बताया कि कंपनी श्रम नियोजन एवं कौशल प्रशिक्षण विभाग के साथ मिलकर राज्य के पांच औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में  12वीं पास 500 छात्र छात्राओं को उनके चयन के बाद प्रशिक्षण देगी । 6 माह का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन विद्यार्थियों को कंपनी में कार्य योग्य बनाते हुए पूर्व प्रशिक्षण के बाद एच सी एल कंपनी में ही नियोजित करेगी ।

    कंपनी के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसमें  राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर किसी हॉस्टल से सुसज्जित किसी एक  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी ।

    इस मौके पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव  अरुण एक्का उपस्थित थे ।

    Recent news