Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज डोरंडा रांची स्थित हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की


    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज डोरंडा रांची स्थित हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की। मुख्यमंत्री ने उर्स के मुबारक मौके पर चादरपोशी करते हुए राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआएं मांगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं।

    मुख्यमंत्री ने दरगाह पर मत्था टेकते हुए राज्यवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाये रखने की दुआ भी मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखना हमसभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमसभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। मौके पर मुख्यमंत्री ने दरगाह परिसर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया। मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य उपस्थित थे।

    Recent news