Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड भू संपदा नियामक प्राधिकार, रेरा के पोर्टल का ऑनलाइन उदघाटन किया


    मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड भू संपदा नियामक प्राधिकार , रेरा के पोर्टल का ऑनलाइन उदघाटन किया l रेरा के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस  पोर्टल के जरिए रियल इस्टेट  से जुड़े प्रोजेक्ट्स  के रजिस्ट्रेशन में आसानी हो जाएगी, वहीं इसके माध्यम से ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकती है l इतना ही नहीं रियल इस्टेट  से जुड़े मामलों के निपटारे  में पारदर्शिता के साथ तेजी भी आएगी l

     इस पोर्टल पर रियल इस्टेट की निबंधित प्रोजेक्ट्स की पूरी लिस्ट उपलब्ध होगी l इससे कस्टमर्स अपने को बिल्डर्स की धोखाधड़ी से बचा सकेंगे l इससे  बिल्डर्स, ग्राहकों और बैंकों को भी अपने से संबंधित कार्यों के निष्पादन में सहूलियत हो जाएगी l बिल्डर्स और कस्टमर्स के बीच विवादों की मॉनिटरिंग करना भी काफी आसान हो जाएगा l

     इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, नगर विकास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे के अलावा रेरा के अध्यक्ष श्री आर एस पोद्दार,  सदस्य श्रीमती  सीमा सिन्हा, चीफ एडजुड़केनिन अफसर श्री  आर के चौधरी और विशेष कार्य पदाधिकारी श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे l
    ====================
    #Team PRD(CMO)

    Recent news