Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

कोरोना महामारी से बचाव और इलाज को लेकर सरकार सतर्क – मुख्यमंत्री


    मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों से आग्रह किया है कि वे घर पर रहें, सुरक्षित रहें। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव का यह सबसे बेहतर तरीका है। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वस्थ रहें, सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सभी जरुरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से उन्हें जानकारी मिल रही है कि जनधन योजना के तहत खाते में सरकार द्वारा भेजी गई राशि को निकालने के लिए बुजुर्ग लाभुक घंटों तक बैंकों में मौजूद रहते हैं। इस योजना के लाभुकों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि अगर वे जल्द से जल्द अपने बैंक खाते से यह राशि नहीं निकालेंगे तो यह वापस हो जाएगी और इसके लाभ से वंचित रह जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि जनधन य़ोजना की जो राशि लाभुकों के खाते में डाली गई है, उसे वे कभी भी निकाल सकते हैं। यह राशि सरकार वापस नहीं लेगी। यह राशि लाभुकों की है और वे ही इसका इस्तेमाल करेंगे, इसलिए इस राशि की निकासी को लेकर जल्दबाजी व हड़बड़ाने की कोई जरुरत नहीं है। अभी के हालात में वे अपने घर पर ही रहें, कोरोना के खतरे से बचाव के लिए यह बेहद जरुरी है।

    मुख्यमंत्री ने जनधन योजना के लाभुकों खासकर बुजुर्गों से आग्रह किया, सरकार से मिली राशि को निकालने के लिए बैंकों में घंटों मौजूद रहने से बचें।

    जनधन योजना के तहत खाते में डाली गई राशि लाभुकों की है, सरकार इसे वापस नहीं लेगी, इसलिए राशि निकालने के लिए जल्दबाजी करने की नहीं जरुरत, बाद में कभी भी इस योजना के तहत मिली राशि की हो सकती है निकासी।

    लोग घर पर रहें, सुरक्षित रहें. कोरोना के खतरे से बचाव के लिए है बेहद जरुरी।

    कोरोना महामारी से बचाव और इलाज को लेकर सरकार सतर्क, सभी जरुरी संसाधनों का हो रहा बेहतर इस्तेमाल।

    Recent news