Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन के द्वारा 12,700 पी पी ई किट्स, 20,300 एन -95 मास्क, 5 ट्रू नेट मशीन और 2 थर्मो फिशर आर एन ए एक्सट्रैक्टर मशीन राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर उपलब्ध कराया गया


    कोरोना की रोकथाम के लिए  विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा  विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार को सहयोग करने का सिलसिला लगातार जारी है l इस कड़ी में आज झारखंड मंत्रालय में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से लगभग 3.28 करोड़ रुपए का मेडिकल किट्स फिया  फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया l  इन मेडिकल किट्स में 12,700 पी पी ई किट्स, 20,300 एन -95 मास्क, 5 ट्रू नेट मशीन और 2 थर्मो फिशर आर एन ए एक्सट्रैक्टर मशीन शामिल है  l मुख्यमंत्री ने इस सहयोग के लिए  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में जीत हासिल करेंगे l मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचावऔर इलाज को लेकर राज्य सरकार द्वारा  सभी जरूरी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है l इसमें हर तबके और वर्ग के लोग मदद की खातिर आगे आ रहे हैं l

    मुख्यमंत्री को फिया फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि थर्मो फिशर आर एन ए एक्सट्रैक्टर मशीन से हर दिन 2 हज़ार  सैंपल की जांच की जा सकेगी l यह मशीन रांची के रिम्स और इटकी आरोग्यशाला में लगाई जा रही है l वही ट्रूनेट मशीन से प्रतिदिन एक हज़ार  सैंपल की जांच की जाएगी l इन दोनों मशीनों से हर दिन 3 हज़ार सैंपल की जांच होगी l  इस तरह राज्य में कोरोना जांच में तेज़ी आएगी  l इस मौके पर फिया फाउंडेशन के रिजनल हेड श्री जॉनसन टोपनो और प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर श्री कमल चंद मौजूद थे l

    Recent news