Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

  • CM Facebook profile
  • CM Twitter profile
  • Skip to main content
  • A
  • A
  • menu

राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में आ रहे शिकायतों पर हो रही त्वरित कार्रवाई


    राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में आ रहे शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है। अभी तक यहां खाद्य सामग्री, चिकित्सा, विधि-व्यवस्था एवं झारखंड में फसे मजदूरों से संबंधित कुल 10,476 मामले आये जिनमें से 6,417 मामलों पर सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। शेष बचे मामलों पर हर संभव कार्रवाई की जा रही है। कोरोना नियंत्रण केंद्र में सबसे अधिक खाद्य आपूर्ति से संबंधित मामले सामने आ रहे है, जिसमें अभी तक 4,424  मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। 

    पलामू के पनरेपुर ग्राम में 45 ग्रामीणों को मिला राशन

    कोरोना नियंत्रण केंद्र में पलामू के पनरेपुरा ग्राम में 45 ग्रामीणों को जन वितरण प्रणाली के राशन डीलर, लालचन्द्र राम द्वारा जनवरी 2020 से आपसी लड़ाई के कारण राशन वितरण नहीं किया जा रहा था। वर्तमान में लॉकडाउन होने के कारण ग्रामीणों को खाद्यान से संबन्धित समस्या होने लगी। जिससे ग्रामीणों द्वारा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष 181 में शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पलामू को सूचित किया गया। उनके द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया एवं ग्रामीणों को 2 माह का राशन वितरित किया गया।

    गढ़वा की मंदाकिनी देवी ने सरकार के प्रति आदर व्यक्त किया

    कोरोना नियंत्रण कक्ष में एक अन्य मामला गढ़वा जिले की मंदाकिनी देवी का आया। उनके पति बस में  खलासी का काम करते थे, लॉक डाउन की वजह से  उनकी आमदनी बंद हो गई और उनके समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इनके पास  राशन कार्ड भी नहीं था, 181 पर संपर्क कर इन्होंने मदद मांगी। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए  गढ़वा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सूचित किया गया।  जिनके द्वरा कार्रवाई करते हुए  मंदाकिनी देवी को कुछ ही देर में 10 किलो राशन उपलब्ध करा दिया गया। जिसका कोरोना नियंत्रण केंद्र द्वारा फॉलोअप लिया गया तो मंदाकिनी देवी ने  सरकार के प्रति स्नेहपूर्वक आभार व्यक्त किया ।
     

    Recent news